हसनपुरा व दरौंदा में हुई छापेमारी
Advertisement
हजार से अधिक बोरे अनाज बरामद
हसनपुरा व दरौंदा में हुई छापेमारी गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई दरौंदा/हसनपुरा : शनिवार को जिले के दरौंदा व हसनपुरा प्रखंड क्षेत्रों के दो स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों पर कालाबाजारी के लिए रखे गेहूं व चावल के बोरों को प्रशासन ने बरामद किया है. वहीं, एक दिन पूर्व हुसैनगंज थाने के सुरापुर में […]
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दरौंदा/हसनपुरा : शनिवार को जिले के दरौंदा व हसनपुरा प्रखंड क्षेत्रों के दो स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों पर कालाबाजारी के लिए रखे गेहूं व चावल के बोरों को प्रशासन ने बरामद किया है. वहीं, एक दिन पूर्व हुसैनगंज थाने के सुरापुर में एक आटा मिल से 325 बोरा अनाज बरामद किया गया था. दरौंदा में महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर दरौंदा थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय, बगौरा के समीप छापेमारी की गयी. इसमें वीपी13 टी 55 नंबर ट्रक को जब्त कराया गया़ ट्रक में एफसीआइ का 123 बोरा चावल था़
ट्रकचालक यूपी के बुलंद शहर जिले के देवई थाना क्षेत्र के भावाबुरा गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा व सौरव कुमार शर्मा पकड़ा गया़ ट्रक में चावल हसनपुरा के पास से ले जाया जा रहा था़ चावल को सिरसांव के डीलर शहादत हुसैन के जिम्मेनामा पर दिया गया़ एमओ रवि कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 98/16 के तहत चालक संतोष कुमार शर्मा व सौरव कुमार शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है़
वहीं, हसनपुरा में एमएचनगर थाने के सेमरी गांव में शनिवार को एसडीओ भूपेंद्र यादव के द्वारा कालाबाजारी के लिए रखे लगभग एक हजार से अधिक चावल व गेहूं जब्त किये गये. एसडीओ श्री यादव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि कालाबाजारी के लिए भारी मात्रा में चावल व गेहूं रखा गया है, एसडीओ ने हसनपुरा अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह व एमओ व स्थानीय थाने की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की. पदाधिकारियों ने बरामद खाद्यान्न को स्थानीय डीलरों को जिम्मेनामा पर दे दिया. जिम्मेनामा लेनेवाले डीलरों में अमरजीत सिंह, पकड़ी, किताबुद्दीन, हसनपुरा, गणेश प्रसाद, पकड़ी, इसलाम सांईं, फलपुरा, अजय सिंह, हरपुर कोटवा, परमात्मा प्रसाद, उसरी, शामिल हैं.
मकान मोहम्मद शब्बीब का है. उनका कहना है कि दरौंदा थाने के बगौरा निवासी प्रदीप कुमार का खाद्यान्न है, जो किराया पर लेकर खाद्यान्न रखता था. इसमें मकान मालिक व किरायेदार को भारी मात्रा में खाद्यान्न रखने का दोषी पाया गया है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस खाद्यान्न में और लोग का नाम आने पर उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement