जीरादेई एसबीआइ में कार्यरत कर्मी रेनुआ गांव का था मूल निवासी
गले पर हैं फंदे का निशान
सीवान : शनिवार की अहले सुबह नगर थाने के लक्ष्मीपुर मुहल्ला स्थित मकान से पुलिस ने एक बैंककर्मी का शव बरामद किया. मृतक के गले पर फंदे का निशान है. पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मीपुर मुहल्ले में ही एक किराये के मकान में रह रहा बैंककर्मी हुसैनगंज थाने के रेनुआ गांव का रहनेवाला था. किराये के मकान के समीप ही मृतक के अधिवक्ता ससुर का मकान है. इसी मकान से शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेनुआ गांव के स्व. राधाकृष्ण सिंह के पुत्र रमेंद्र सिंह (38) जीरादेई स्थित स्टेट बैंक में तैनात थे,
जो सीवान शहर के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में किराये के मकान में पत्नी व दो बच्चों के साथ डेढ़ माह से रह रहे थे. रमेंद्र की पत्नी प्रेमलता देवी रेनुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं. उसे 10 वर्षीय जुड़वा बेटे हैं. घटना के पूर्व की रात रमेंद्र परिवार सहित अपने लक्ष्मीपुर मुहल्ले में ही स्थित ससुराल के मकान में सोये थे. परिजनों के मुताबिक, रमेंद्र के सास व ससुर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गये हुए हैं. अहले सुबह दोनों अपने मकान में लौट आये.
कुछ देर बाद ही रमेंद्र अकेले घर से निकले तथा वापस नहीं लौटे. रमेंद्र की पत्नी प्रेमलता के मुताबिक, पड़ोसियों ने रमेंद्र का शव ससुराल के मकान के कमरे में पंखे से लटके होने की सूचना दी. उधर घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच आयी. पुलिस के आने पर शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा था. मृतक के गले पर निशान से फंदा लगने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. नगर इंसपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला संदेहास्पद है. परिवार की तरफ से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.
शुरू से मेधावी रहा था रमेंद्र : बैंककर्मी रमेंद्र के बारे में कहा जाता है कि वह शुरू से ही मेधावी रहे. पूर्व में नेवी में नौकरी से अपने कैरियर की शुरुआत करने के 15 साल बाद बैंक में लिपिक के पद पर ज्वाइन किया. पटना में पदस्थापित होने के बाद हाल ही में जीरादेई स्थित एसबीआइ में ज्वाइन किया था.
परिजनों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व वे यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के साथ कस्टम ऑफिसर के लिए चयनित हुए थे. इसके अलावा बैंक पीओ पद पर भी क्वालिफाइ किया था.