18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद का हुआ दीदार, तो कल मनायी जायेगी ईद

सीवान : अगर आज चांद का दीदार हुआ तो कल ईद का पर्व मनाया जायेगा. ईद को लेकर रोजेदारों में खुशी का माहौल है. इदगाहों व मसजिदो की साफ सफाई का कार्य चल रहा है. अभी से ही लोग एक दूसरे को मोबाइल से ईद की बधाई देने में जुट गये हैं. ईद को लेकर […]

सीवान : अगर आज चांद का दीदार हुआ तो कल ईद का पर्व मनाया जायेगा. ईद को लेकर रोजेदारों में खुशी का माहौल है. इदगाहों व मसजिदो की साफ सफाई का कार्य चल रहा है. अभी से ही लोग एक दूसरे को मोबाइल से ईद की बधाई देने में जुट गये हैं. ईद को लेकर बाजारों में चहल पहल और बढ़ गयी है. खरीदारी अब अंतिम चरण में है. सेवई, श्रृंगार व कपड़ों केी दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ है. महिलाओं व बच्चों में ईद का उत्साद देखा जा रहा है. महिलाएं

श्रृंगार की दुकानों पर मेहंदी की खरीदारी खूब कर रही है. इस दिन बनने वाले पकवानों की भी तैयारी बढ़ चढ़ कर की जा रही है.
ईदगाहों व मसजिदों में पढी जायेगी ईद की नामाज : पूरे एक महीने का रमजान का पाक महीना चांद के दीदार होने के साथ ही खत्म हो जायेगा. ईद की नमाज अदा करने के लिए सभी र्इदगाह व मसजिदों को सजाया जा रहा है. बारिश से व्यवधान नहीं पडे इसके लिए टेंट भी लगाये जा सकते हैं.
ईद उल फितर की नमाज कब और कहां
नवलपुर ईदगाह 9:00 बजे
दरबार मसजिद 8:30 बजे
पुराना किला जामा मसजिद 8:00 बजे
गौसुलवारा आसी जाम मसजिद 8:00 बजे
शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मसजिद 8:00 बजे
शुक्ला टोली शहीदी मसजिद 8:00 बजे
एम एम कॉलोनी मसजिदे बेलाल 7:45 बजे
मखदूम सराय पूरब टोला 8:30 बजे
मखदूम सराय दखिन टोला 8:00 बजे
नया किला बड़ी मसजिद 8:00 बजे
चौक बाजार बड़ी मसजिद 8:30 बजे
शेख मोहल्ला मसजिदे सिद्दीक 7:15 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें