25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीता देवी बनीं सीवान जिला पर्षद की अध्यक्ष

सीवान : 28 मत पाकर जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर संगीता देवी ने कब्जा जमाया है. गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने उन्हें अपना अध्यक्ष चुना. संगीता देवी को 28 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी और सोहिला गुप्ता को छह-छह मतों से ही संतोष […]

सीवान : 28 मत पाकर जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर संगीता देवी ने कब्जा जमाया है. गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने उन्हें अपना अध्यक्ष चुना. संगीता देवी को 28 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी और सोहिला गुप्ता को छह-छह मतों से ही संतोष करना पड़ा.

अध्यक्ष पद की एक अन्य उम्मीदवार मेनका रमण को मात्र एक मत ही प्राप्त हो सका. संगीता देवी ने 22 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. वे जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष है. वहीं, दूसरी ओर ब्रजेश कुमार राय उर्फ ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला पर्षद उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है. ब्रजेश को 25 मत प्राप्त हुए जबकि उनके विरोधी चंद्रिका राम को नाै व शीतल पासवान को छह मत प्राप्त हुए. एक मत रद्द घोषित किया गया. ब्रजेश भी 16 मतों के भारी अंतर से विजयी हुए हैं. चुनाव प्रक्रिया समाप्ति

संगीता देवी बनीं सीवान…
के बाद जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने इसकी घोषणा की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसके पहले जिला पर्षद सभागार में सभी निर्वाचित जिला पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. पहले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का काम शुरू हुआ. इसमें चार प्रत्याशी मैदान में उतरे. नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुप्त मतदान के द्वारा पार्षदों ने अपने अध्यक्ष का चुनाव किया. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया. फिर नामांकन पत्र की जांच के बाद मतदान के द्वारा पार्षदों ने अपने उपाध्यक्ष का चुनाव किया. चुनाव के दौरान जिला पर्षद क्षेत्र में 144 धारा लागू रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें