सीवान : 28 मत पाकर जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर संगीता देवी ने कब्जा जमाया है. गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने उन्हें अपना अध्यक्ष चुना. संगीता देवी को 28 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी और सोहिला गुप्ता को छह-छह मतों से ही संतोष करना पड़ा.
अध्यक्ष पद की एक अन्य उम्मीदवार मेनका रमण को मात्र एक मत ही प्राप्त हो सका. संगीता देवी ने 22 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. वे जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष है. वहीं, दूसरी ओर ब्रजेश कुमार राय उर्फ ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला पर्षद उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है. ब्रजेश को 25 मत प्राप्त हुए जबकि उनके विरोधी चंद्रिका राम को नाै व शीतल पासवान को छह मत प्राप्त हुए. एक मत रद्द घोषित किया गया. ब्रजेश भी 16 मतों के भारी अंतर से विजयी हुए हैं. चुनाव प्रक्रिया समाप्ति