Advertisement
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एसएच 89 का किया लोकार्पण, कहा विकास के लिए एक राय जरूरी
सीवान : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि सूबे के हर गांव को शहर का रूप दिया जायेगा. इसके लिए सभी पार्टियों की भागीदारी आवश्यक है. विचारधारा अलग हो सकती है, परंतु विकास के लिए एक राय होना आवश्यक है. सूबे में जो भी कार्य योजना बनी है, उसे हर हाल में […]
सीवान : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि सूबे के हर गांव को शहर का रूप दिया जायेगा. इसके लिए सभी पार्टियों की भागीदारी आवश्यक है. विचारधारा अलग हो सकती है, परंतु विकास के लिए एक राय होना आवश्यक है. सूबे में जो भी कार्य योजना बनी है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री श्री यादव यहां सिसवन के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सीवान-सिसवन मुख्य को लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. इस 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण 167.96 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा था, जिसे लगभग प्राप्त कर लिया गया है.
शिक्षा माफियाओं का राज समाप्त : अशोक
सिसवन : शिक्षा माफियाओं को समाप्त किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. इसके लिए सख्ती के तहत कार्य चल रहे हैं. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से नौजवानों को 21वीं सदी का सपना दिखाया जा सकता है. सरकार का सोच है कि बिहार का विकास हो सके.
बिहार में विकास होगा, तभी देश की तरक्की होगी. सरकार सभी दिशा में काम कर रही है. महागंठबंधन के लोग जो वादे कर रहे हैं, उसे पूरा कर रहे है. चुनाव के समय शराबबंदी का वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया.
उद्घाटन के समय मंच पर गिर गये दो विधायक : सिसवन. डिप्टी सीएम जब मंच पर कार्यक्रम के उद्घाटन करने पहुंचे, उसी दौरान जदयू के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व राजद विधायक नैमुतुल्लाह मंच पर गिर गये. आनन-फानन में उन्हें मंच पर उठाया गया. इसके बाद कार्यक्रम की आगे की कार्रवाई शुरू हुई. इसके बाद दीप प्रज्वलन शुरू हुआ. लेकिन उन लोगों को चोटें नहीं आयीं.
समारोह रहा ऐतिहासिक : सीवान. राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि सिसवन में आयोजित समारोह ऐतिहासिक रहा. उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement