पिकअप वैन का ड्राइवर गिरफ्तार
डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
महाराजगंज : प्रखंड के पोखरा गांव के लोगों ने बीती रात 11 बजे कालाबाजारी के लिए जा रहे चावल लदे पिकअप वैन को घेर लिया. इसकी सूचना महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को दी. बिना देर किये एसडीओ ने महाराजगंज के थानाध्यक्ष को पीडीएस का माल जब्त करने का आदेश दिया. महाराजगंज थाना पुलिस ने आॅन स्पॉट पहुंच कर चावल से लदे पिकअप वैन को बरामद कर लिया. वहीं, पिकअप का ड्राइवर भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी सूचना एसडीओ ने महाराजगंज के एमओ सह एडीएसओ रवि कुमार को दी.
एमओ द्वारा महाराजगंज थाने में डीलर उर्मिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, पोखरा गांव के ग्रामीण महिला डीलर को चुनावी रंजिश के तहत विरोधी द्वारा फंसाये जाने का आरोप लगा रहे थे. एमओ ने तत्काल प्रभाव से उर्मिला देवी का आवंटन बंद कर दूसरे डीलर के साथ टैग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर हालत में उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.