सीवान : बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड में मंगलवार से एडीजे, प्रथम विनोद कुमार शुक्ल की कोर्ट में गवाही की प्रक्रिया शुरू हुई. हत्याकांड के मुख्य गवाह व इस कांड में अपने तीन बेटों को गंवा चुके चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंद्रा बाबू की अभियोजन पक्ष ने गवाही करायी. अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक अभियोजक अच्छेलाल यादव ने गवाही की प्रक्रिया पूरी करायी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने आंशिक जिरह की.
जिरह दूसरे दिन भी जारी रहेगी. इस मुकदमें में एक आरोपित की मौत के बाद आठ अभियुक्तों के खिलाफ गवाही शुरू हुई है. इसमें नागेंद्र तिवारी, छोटेलाल शर्मा, कन्हैया लाल, मकसूद मियां, टुन्ना मियां, झब्बू मियां, अजमेर मियां व आफताब मियां हैं. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को घटना में साजिशकर्ता के लगाये गये आरोप सिद्ध होने के बाद विशेष अदालत आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है. हालांकि पूर्व सांसद इस मामले में पटना हाइकोर्ट से जमानत पर हैं.