21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से सामूहिक दुष्कर्म दो आरोपित गिरफ्तार

सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक युवती से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्मियों के चंगुल से शनिवार की सुबह भाग कर पीड़िता ने आपबीती घर में मां को सुनाई. इस मामले में महिला थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया, […]

सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक युवती से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्मियों के चंगुल से शनिवार की सुबह भाग कर पीड़िता ने आपबीती घर में मां को सुनाई. इस मामले में महिला थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया,

जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, 18 वर्ष की पीड़िता गैस कनेक्शन के लिए शुक्रवार को पड़ोसी जिले गोपालगंज के मीरगंज स्थित एचपी कंपनी की गैस एजेंसी पर गयी थी. वहां उसका पहले से जाननेवाला बड़हरिया थाने के कैलखुर्द जलपुरवा टोला गांव का बलिराम सिंह मिला.

वहां से दोनों थावे दुर्गा मंदिर बाइक से पूजा-अर्चना कर घर लौटने की योजना बना कर चल पड़े. थावे से लौटते समय रास्ते में बलिराम का मित्र बड़हरिया थाना मलिक टोला निवासी मेराज अली मिला. वह भी बाइक पर साथ हो लिया. ये दोनों युवक दिन ढलने का इंतजार करते हुए बाइक किसी-न-किसी बहाने इधर-उधर घुमाते रहे.

रात 10 बजे बलिराम कैलखुर्द जलपुरवा टोला स्थित मोबाइल टावर के समीप मौजूद अपने कमरे में साथी के साथ युवती को लेकर पहुंचा. वहां दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती के शोर मचाने पर जान मारने की धमकी देते रहे. इस दौरान आरोपितों ने युवती से पांच लाख रुपये अपनी मां से मांगने के बाद मुक्त करने की धमकी भी दी.
सुबह किसी तरह कमरे से मुक्त होकर युवती ने अपनी आपबीती मां से सुनाई. इसके बाद पीड़िता मां को लेकर महिला थाना पहुंची तथा प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने भी प्राथमिकता पर छापेमारी कर दोनों आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि युवती का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें