Advertisement
10 लीटर महुआ शराब बरामद
सीवान. पंचायत चुनाव के समापन के बाद एक बार फिर पुलिस ने धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया है. एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में गुरुवार की रात 146 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 15 को जेल भेजा गया और शेष को पुलिस ने बेल पर […]
सीवान. पंचायत चुनाव के समापन के बाद एक बार फिर पुलिस ने धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया है. एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में गुरुवार की रात 146 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 15 को जेल भेजा गया और शेष को पुलिस ने बेल पर छोड़ दिया. इस दौरान 67 वारंटों का भी निष्पादन किया गया और 10 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुई.
जीवी नगर के कनहला निवासी व ठगी के आरोपित कथित अधिवक्ता सुनील कुमार यादव को जेल भेज दिया गया. वहीं, उत्पाद अधिनियम में नगर के कागजी मुहल्ला निवासी बलवीर सिंह व दरौली निवासी रामेश्वर साहनी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. विशेष अभियान में एएसपी सीवान, एसडीपीओ महाराजगंज, सभी सर्किल इंस्पेक्टर व सभी थाने छापेमारी में जुटे रहे. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा. अभियान में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement