17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर

सिसवन : प्रखंड की भीखपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय किशुनवारी के परिसर में स्थित 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर विगत दो माह से जला पड़ा है. इसी ट्रांसफॉर्मर से 150 घरों के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाइ होती है. लेकिन, ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफॉर्मर अक्सर जल जाता है. पूर्व से ही ग्रामीण बिजली […]

सिसवन : प्रखंड की भीखपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय किशुनवारी के परिसर में स्थित 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर विगत दो माह से जला पड़ा है. इसी ट्रांसफॉर्मर से 150 घरों के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाइ होती है. लेकिन, ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफॉर्मर अक्सर जल जाता है.

पूर्व से ही ग्रामीण बिजली विभाग को 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की गुहार लगा चुके हैं. यहां तक कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया, लेकिन पदाधिकारियों से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वहीं, विद्यालय में भी बिजली नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले में विद्यालय के शिक्षक भी बिजली विभाग से नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की है. इधर, उपभोक्ताओ को मोबाइल तक चार्ज करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसको लेकर स्थानीय पप्पू सिंह के नेतृत्व में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगायी. गुहार लगानेवालों में मुन्ना राय, उदय नारायण तिवारी, अमित ठाकुर, सोना गोड, रामकुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, झलकू साह, राजू ठाकुर, राजेंद्र साह, राजू महतो, सत्यदेव महतो, मुसाफिर गोंड, जीतन साह, गोरख कमकर, शंभु शर्मा, मोहर शर्मा, मनीष ठाकुर, मैनेजर ठाकुर, शशिनाथ ठाकुर, ज्योति ठाकुर, सुरेश पंडित, छोटे लाल पंडित, संतोष सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें