सीवान : शहर के मालवीय नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस अब अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी कार्रवाई की योजना बना रही है. पुलिस का मानना है कि होटल व रेस्टोरेंट स्वामी युवक व युवतियों को गुमराह कर अपने इस धंधे को चला रहे हैं, जिसमें महिलाओं का रैकेट संलिप्त है. जिन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के मुताबिक, मालवीय नगर के समीप मौजूद रेस्टोरेंट में पहले भी सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर कार्रवाई हो चुकी है.
शहर के अन्य कई ठिकानों की भी पहचान की जा रही है. डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाली युवतियों को ये रैकेट के सरगना फंसा कर अड्डे तक ले जाते हैं. इसके अलावा कॉलेज व कोचिंग संस्थान से जुड़े छात्रों को भी ये रैकेट फंसाने का कार्य करते हैं. युवक व युवतियों के अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों के गुमराह होने से बचाएं. उनके मोबाइल व आने-जाने के समय पर नजर रखें.
साथ ही शैक्षिक संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं के नकाब न लगाने की अपील भी की. इसके लिए शैक्षिक संस्थान के प्रमुखों को पत्र लिखा जायेगा. पुलिस इन मामलों में कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है.