सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में समर्पण कर दिया. कोर्ट ने लड्डन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने लड्डन के छह दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट से अपील की है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
Advertisement
लड्डन ने कोर्ट में किया सरेंडर 14 दिनों की न्यायिक िहरासत में भेजा गया जेल
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में समर्पण कर दिया. कोर्ट ने लड्डन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने लड्डन के छह दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट से अपील की है. इस पर […]
13 मई को अपराधियों ने वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने 25 मई को हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस घटना का मास्टरमाइंड नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां को मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी थी. इस बीच पुलिस ने लड्डन पर दबाव बनाने के लिए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने के साथ ही अब कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. इस पर गुरुवार को फैसला आनेवाला था. इसके चंद घंटे पहले ही लड्डन ने सीजेएम के कोर्ट में हाजिर होकर समर्पण कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने आवश्यक
लड्डन ने कोर्ट में िकया…
प्रक्रिया पूरी करने के बाद 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस बीच नगर थाने ने कोर्ट में आवेदन देकर लड्डन को छह दिनों के लिए रिमांड पर देने की गुजारिश की है.
नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के मुताबिक रिमांड पर मिलने के बाद आरोपित से पूछताछ की जायेगी. इससे घटना के पीछे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. गुरुवार को मुख्य शूटर रोहित व रिशु को दो दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि लड्डन से घटना के संबंध में पूछताछ करना हमारे लिए सबसे अधिक जरूरी है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि पूरी घटना का लड्डन ही मास्टरमाइंड रहा है.
पुलिस ने कोर्ट से मांगा लड्डन का छह दिनों का रिमांड
हाइकोर्ट में यािचका खारिज
पटना : पटना हाइकोर्ट ने लड्डन मियां की याचिका खारिज कर दी. जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह और जस्टिस अंजना मिश्र ने गुरुवार को याचिका को यह कहते हुए निष्पादित कर दिया कि पुलिस ने उसकी पत्नी रेहाना बेग को रिहा कर दिया है. अब इस पर सुनवाई की जरूरत नहीं है. लड्डन ने पत्नी को पुिलस द्वारा चार दिनों से हिरासत में रखने का आरोप लगाते हुए उसे रिहा करने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement