21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पड़ताल : चुनौतियों व उपलब्धियों के बीच गुजरा माह

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से पूरे देश में जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए. इसके चलते स्थानीय पुलिस की खूब किरकिरी हुई. उधर, मई में कुख्यात इनामी अपराधी रईस खां की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. ऐसे में पुलिस के लिए मई चुनौतियों व उपलब्धियों […]

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से पूरे देश में जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए. इसके चलते स्थानीय पुलिस की खूब किरकिरी हुई. उधर, मई में कुख्यात इनामी अपराधी रईस खां की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. ऐसे में पुलिस के लिए मई चुनौतियों व उपलब्धियों का माह रहा.

पत्रकार की हत्या से शर्मसार हुआ प्रशासन : शाम ढलते ही शहर की भीड़ भरे इलाके में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या की खबर सुन कर हर कोई स्तब्ध रह गया. 13 मई को अपने कार्यालय से निकल कर जाते समय रेलवे स्टेशन रोड पर फलमंडी के समीप जहां राजदेव की हत्या हुई, उससे चंद मीटर दूर पुलिस का गश्ती दल मौजूद था. इसके बाद भी घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गये. घटना के विरोध के स्वर देश भर में सुनाई पड़े. इससे स्थानीय प्रशासन को शर्मसार होना पड़ा.
12 दिनों में हुआ हत्याकांड का खुलासा : हत्याकांड ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी, तो उधर पुलिस ने 12 दिनों के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर अपनी बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया. राज्य सरकार के राजदेव हत्याकांड की सीबीआइ जांच के दिये गये आदेश के बाद अभी सीबीआइ अपनी जांच प्रक्रिया शुरू करता, उसके पहले ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक के साथ पांच आरोपितों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल की. पुलिस के इस प्रयास से लोगों ने संतोष व्यक्त किया.
रईस खां की गिरफ्तारी पुलिस की उपलब्धि : 50 हजार का इनामी बदमाश रईस खां के अपने सबसे करीबी शूटर आफताब की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. पिछले छह वर्षाें से सिसवन थाने के ग्यासपुर का निवासी रईस खां फरार चल रहा था. उस पर 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के दौरान दो हैंड ग्रेनेड, एक रेगुलर कारबाइन, 50 कारतूस, लोडेड विदेशी पिस्टल समेत अन्य हथियार व एक लाख 20 हजार नगद बरामद किये गये थे. शशि मांझी हत्याकांड व टिंकु हत्याकांड में रईस की पुलिस को तलाश थी.
शहर में आठ लाख की लूट : शहर के बबुनिया मोड़ के समीप अपराधियों ने साइकिल सवार मछली व्यवसायी को गोली मार कर आठ लाख रुपये लूट लिये थे. नगर थाने के महावीरपुरम के निवासी मछली व्यवसायी राहुल के साथ हुई लूट की घटना के दिन ही पुलिस ने खुलासा कर दिया. हालांकि पुलिस के हाथ न तो अभी आरोपित आये हैं और न ही लूट की रकम बरामद की जा सकी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.
राजदेव हत्याकांड को पुलिस की टीम ने बड़ी चुनौती के रूप में लिया था. इसका जल्द खुलासा व आरोपितों की गिरफ्तारी हमारी उपलब्धि है. इनामी अपराधी रईस खां की गिरफ्तारी भी हमारे पुलिस टीम के प्रयास से संभव हुआ है. इसमें शामिल पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंटरी एवार्ड देने के लिए संस्तुति की गयी है.
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें