18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रईस मामले में चार्जशीट शीघ्र करें दाखिल

सख्ती. डीआइजी व एसपी ने किया निरीक्षण एफएससीएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर की जांच शनिवार को ग्यासपुर से गिरफ्तार हुआ था रईस सिसवन : डीआइजी सारण अजीत कुमार राय व एसपी सौरभ कुमार साह ने बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव का दौरा किया. इस दौरान अधिकारी द्वय ने उस स्थल […]

सख्ती. डीआइजी व एसपी ने किया निरीक्षण

एफएससीएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर
की जांच
शनिवार को ग्यासपुर से गिरफ्तार हुआ
था रईस
सिसवन : डीआइजी सारण अजीत कुमार राय व एसपी सौरभ कुमार साह ने बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव का दौरा किया. इस दौरान अधिकारी द्वय ने उस स्थल का मुआयना किया जहां से शनिवार की देर शाम कुख्यात रईस मियां और उसके मुख्य शूटर आफताब आलम को भारी मात्रा में हथियार, नकद आदि के साथ गिरफ्तार किया था. 50 हजार के इनामी रईस मियां की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी.
रईस के गिरफ्तारी स्थल ग्यासपुर के बगीचे में डीआइजी और एसपी ने पहुंच जानकारी ली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मौके पर पहुंची एफएसीएल टीम ने भी मुआयना किया और जांच की. साथ ही स्थल से कुछ नमुने भी इक्कठा किया. डीआइजी ने फरार अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और मामले की जांच कर शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का भी आदेश दिया. डीआइजी और एसपी ने सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व एसआइ टीम को भी आवश्यक निर्देश दिया. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि रईस की गिरफ्तारी के दौरान फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें