महाराजगंज : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में रसोई गैस के रिसाव से महिला के शरीर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए सीवान ले जाया गया.
वहां किसी क्लिनिक में इलाज होने की सूचना प्राप्त है. महिला को आग से गंभीर रूप से झुलसने की सूचना प्राप्त है. महिला के शरीर में आग लगने की घटना पहेली बनती जा रही है. जितनी मुंह, उतनी बात सुनने को मिल रही है. बताया जाता है कि रसोई गैस के कारण महिला के शरीर में आग लगी है. पुलिस जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना प्राप्त नहीं थी.