25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज में सड़क का घटिया निर्माण नहीं होगा बरदाश्त

महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य में आम जनता से गड़बड़ी की शिकायत पर महाराजगंज ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र राम ने सड़क निर्माण विभाग के संवेदकों गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के गुर सिखाये. उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करनेवाले संवेदक के खिलाफ कार्रवार्इ होगी. उन्होंने कहा […]

महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य में आम जनता से गड़बड़ी की शिकायत पर महाराजगंज ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र राम ने सड़क निर्माण विभाग के संवेदकों गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के गुर सिखाये. उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करनेवाले संवेदक के खिलाफ कार्रवार्इ होगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सड़क निर्माण कार्य घटिया पाया गया, तो संवेदक

की अनुज्ञप्ति रद्ध करने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अलावे इसके पूर्व में कराया गया घटिया निर्माण कार्य को तोड़ कर पुन: कार्य कराया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के घनी बस्तियों में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य करना है. उसके भी निर्माण में बालू, सीमेंट , गिट्टी के मिलावट प्राकल्लन के अनुसार अनुपात में गड़बड़ी की भी शिकायत मिलती है. इसमें भी संवेदक की जिम्मेवारी मानी जायेगी. उन्होंने कहा सड़क निर्माण में गड़बड़ी किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें