23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र होगा मामले का उद्भेदन

राजदेव हत्याकांड मामले में आइजी व डीआइजी ने की समीक्षा जारी है कार्रवाई का दौर सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मैराथन बैठक व कार्रवाई का दौर लगातार जारी है. पुलिस के आलाधिकारी इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को आइजी पारस नाथ व डीआइजी अजीत कुमार राय सीवान पहुंचे और इस मामले […]

राजदेव हत्याकांड मामले में आइजी व डीआइजी ने की समीक्षा

जारी है कार्रवाई का दौर
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मैराथन बैठक व कार्रवाई का दौर लगातार जारी है. पुलिस के आलाधिकारी इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को आइजी पारस नाथ व डीआइजी अजीत कुमार राय सीवान पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई की गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किये. यह बैठक एसपी कार्यालय में एसपी सौरभ कुमार साह व हत्या कांड की जांच में जुटी टीमों के साथ हुई. यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली. बैठक में आइजी ने हत्या कांड से जुड़े एक-एक पहलू की पड़ताल करते हुए निर्देश दिये.
उन्होंने अब तक की कार्रवाई और अभियान की दिशा की जानकारी लेते हुए शीघ्र कांड के खुलासा करने को कहा. दो दिन पूर्व भी आइजी व डीआइजी ने कांड की समीक्षा की थी. आइजी ने कहा कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो चुका है कि राजदेव की हत्या सुपारी किलरों द्वारा की गयी है. हत्यारों की गिरफ्तारी और मास्टरमाइंड व हत्याकांड से जुड़े लोगों की तलाश जारी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
छापेमारी मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज
सीवान. बुधवार को मंडल कारा के बाहरी परिसर में हुई छापेमारी में बरामद हुए मोबाइल और मुलाकातियों के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां जेल प्रशासन की ओर से मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी हैं. जेल अधीक्षक विद्यु कुमार ने जहां 64 लोगों पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. वहीं, जेल गेट पर तैनात होम गार्ड जवान दीपक राम ने तीन अज्ञात के विरुद्ध बदसलूकी का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वैसे पुलिस इस मामले में अपने स्तर से भी कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें