सीवान : जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा जदू सिरिसिया गांव में आठ वर्षीय बच्चे की मौत बिजली की चपेट में आ जाने से बुधवार की देर शाम हो गयी. वह गांव के ही अभ्यास प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है. स्थानीय पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मालूम हो कि घर में किसी कार्य को लेकर इधर-उधर जा रहा था कि तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने अाश्वासन दिया कि प्रशासन से मिल कर मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.