18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

रघुनाथपुर : दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के सीवान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ मंगलवार की शाम शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने हाथों में कैंडल व बिहार सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे़. कैंडल मार्च अविनाश […]

रघुनाथपुर : दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के सीवान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ मंगलवार की शाम शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने हाथों में कैंडल व बिहार सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे़. कैंडल मार्च अविनाश कुमार की अध्यक्षता में निकाला गया, जिसमें स्थानीय पत्रकार व समाज के बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया.

यह मार्च नवादा मोड़ से प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हुआ़. प्रखंड परिसर में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, प्रशासन से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर हरेंद्र सिंह, ज्योति कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, गोपीनाथ सोनी, संदीप कुमार, विशाल, अक्षय, ललित, धर्मनाथ, कुंदन, जितेंद्र, मोटक, महेश, अमरजीत, मिथिलेश, ब्रजेश, सुनील, कृपानाथ, सुकेश, राकेश, सोनू समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें