महाराजगंज : थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को ले गाय को मारने पर दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला संजू देवी द्वारा महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट की घटना में गांव की ही बबीता देवी, प्रमाेद कुमार, […]
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को ले गाय को मारने पर दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला संजू देवी द्वारा महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मारपीट की घटना में गांव की ही बबीता देवी, प्रमाेद कुमार, विनोद कुमार, गुड़िया कुमारी, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार के अलावा बिंदु देवी को प्राथमिकी का अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, बिंदु देवी पर चेन छीनने का आरोप लगाया गया है.
वहीं कसदेवरा गांव के ही विनोद महतो की पत्नी प्रमिला देवी व समिता देवी के परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद को ले मारपीट हो गयी. इसमें प्रमिला देवी घायल हो गयीं. जख्मी का इलाज महाराजगंज पीएचसी में कराया गया. जख्मी के बयान पर महाराजगंज थाना पुलिस ने महाराजगंज थाने में आवेदन दिया है.
इसमें गांव की ही समिता देवी, संजू देवी, बिंदु देवी, इनर देव महतो, अमरजीत महतो, रामा महतो को आरोपित किया गया है. थाना के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.