कब तक हत्याओं का इंतजार करते रहेंगे लोग
Advertisement
राष्ट्रपति शासन लागू करने का सही वक्त : चिराग
कब तक हत्याओं का इंतजार करते रहेंगे लोग सीवान : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सूबे में बढ़ रहीं अापराधिक घटनाओं के मद्देनजर कहा कि यह राष्ट्रपति शासन लागू करने का सही वक्त है. श्री पासवान ने मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों से सांत्वना व्यक्त करने […]
सीवान : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सूबे में बढ़ रहीं अापराधिक घटनाओं के मद्देनजर कहा कि यह राष्ट्रपति शासन लागू करने का सही वक्त है. श्री पासवान ने मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों से सांत्वना व्यक्त करने के बाद ये बात कही. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को अपने अधिकारियों पर भरोसा नहीं होने के कारण हत्या की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्णय लिया गया है.
नीतीश सरकार पर हमला करते हुए सांसद श्री पासवान ने कहा कि कब तक हत्याओं का इंतजार करते रहेंगे. उन्होंने सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग की. श्री पासवान ने कहा कि जब से महागंठबंधन की सरकार बनी है,राज्य में चौथे स्तंभ के प्रतीक पत्रकार, व्यवसायी, डॉक्टर सहित समाज के अन्य लोग सुरक्षित नहीं हैं. जेल की ओर इशारा करते हुए श्री पासवान ने कहा कि अपराधी जिस राज्य में जेल में पार्टी करते हों,
वहां की कानून व्यवस्था के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य की नौकरी व 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता तत्काल देने की मांग करते हुए सरकार से पत्रकार राहत कोष के गठन की भी मांग श्री पासवान ने की. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, प्रदेश महासचिव केशव सिंह, संजीव प्रकाश, मुजफ्फर इमाम, बच्चा पांडेय, अलसउद अहमद, कमाल परवेज, शैलेंद्र चौबे, इंदु देवी, अरविंद सिंह, फागु लाल मांझी सहित पार्टी व एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement