भगवानपुरहाट : फर्जी ढंग से कर्मचारी चयन आयोग का पत्र लेकर प्रखंड में लिपिक के पद पर योगदान करने आये दो युवकों को बीडीओ रवि सिन्हा ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये दोनों युवक छपरा जिले के अभिषेक कुमार पिता कृष्णा कुमार मुफस्सिल थाना छपरा एवं अश्विनी कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद व्याहुत हुस्से छपरा वार्ड नं.
33 के नगर थाना के रहनेवाले हैं. पुलिस को दोनों ने बताया कि पहले वे शराब के दुकान में काम करते थे. शराबबंदी के बाद बेरोजगार हो गये. इस संबंध में बीडीओ ने स्थापना उपसमाहर्ता संदीप कुमार से बात कर तत्काल जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.