बरबीघा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिकार मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व आप नेता धर्म उदय कुमार उर्फ हीरो एवं चिंटू कुमार ने किया. इस मार्च में कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस में बरबीघा नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. हीरो ने कहा कि राजदेव की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. इधर सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक संगठनों ने पत्रकार राजदेव की हत्या की कड़ी निंदा की है.
कांग्रेस नेता सुरेश प्रसाद सिंह, अजय कुमार, देवेंद्र ठाकुर, सुजीत कुमार, राजद नेता प्रो. बालेश्वर यादव, राजकुमार सिंह, रंजन राम चंद्रवंशी, जदयू नेता उमेश पटेल, श्री महतो, सतीश विद्यार्थी ने इस हत्या की निंदा की है तथा सरकार व पुलिस प्रशासन ने शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. कम्युनिस्ट नेता धर्मराज कुमार उर्फ टिपु एवं नंद किशोर प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने हत्यारे को शीघ्र सजा दिलाने की मांग को लेकर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है.