Advertisement
खर्च होंगे तीन करोड़
हर दिन मोबाइल व ब्राॅड बैंड सेवा फेल होने से मिलेगी निजात, िबछेगा केबल इंटरनेट व मोबाइल के युग में ब्रॉडबैंड सेवा अगर अचानक ठप हो जाती है, तो पूरी व्यवस्था बाधित हो जा रही है. पिछले तीन माह से जिले के अलावा गोपालगंज व तकरीबन सारण जिले का कुछ हिस्सा आये दिन कुप्रभावित हो […]
हर दिन मोबाइल व ब्राॅड बैंड सेवा फेल होने से मिलेगी निजात, िबछेगा केबल
इंटरनेट व मोबाइल के युग में ब्रॉडबैंड सेवा अगर अचानक ठप हो जाती है, तो पूरी व्यवस्था बाधित हो जा रही है. पिछले तीन माह से जिले के अलावा गोपालगंज व तकरीबन सारण जिले का कुछ हिस्सा आये दिन कुप्रभावित हो रहा है. इससे निजात के लिए दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की पहल का असर शायद जल्द दिखेगा.
जितेंद्र उपाध्याय 4 सीवान
मोबाइल व ब्राॅडबैंड सेवा आये दिन फेल होने से हो रही परेशानी से उपभोक्ता आजिज हो चुके हैं. इसके चलते सरकारी व गैरसरकारी समेत वित्तीय संस्थान से लेकर आम उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे निजात के लिए लोगों को अभी तकरीबन दो माह का इंतजार करना होगा. इसको लेकर दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ग्राउंड लेवल पर कार्य शुरू कर दिया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के चलते कट रहा केबल : सारण जिले के दाउदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है. फोरलेन के निर्माण के कारण आये दिन यहां आॅप्टिकल फाइबर केबल व अंडर कॉपर केबल कट रहा है. इस कारण बीएसएनएल का मोबाइल, ब्रॉडबैंड व लैंडलाइन सेवा ठप हो जा रही है. इसका असर अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर भी पड़ रहा है.
साढ़े चार लाख उपभोक्ता हो रहे कुप्रभावित : आॅप्टिकल फाइबर केबल व अंडर कॉपर केबल कटने से आये दिन ठप हो रही मोबाइल, ब्रॉडबैंड व लैंडलाइन सेवा से जुड़े तकरीबन साढ़े चार लाख उपभोक्ता कुप्रभावित हो रहे हैं. इसमें सीवान जिले के मोबाइल के डेढ़ लाख व 11 सौ इंटरनेट सेवा से जुड़े उपभोक्ताओं की सेवा बाधित हो रही है. इसी तरह गोपालगंज जिले के तकरीबन 75 हजार व 500 ब्राॅडबैंड के उपभोक्ता व सारण के दो लाख मोबाइल व दो हजार इंटरनेट ग्राहकों में से आंशिक ग्राहक सेवा से सीधे कुप्रभावित हो रहे हैं.
रूट बदल कर की जा रही कनेक्टिविटी
फोरलेन सड़क निर्माण के कारण आये दिन यहां आॅप्टिकल फाइबर केबल व अंडर कॉपर केबल कट रहे हैं. इसके चलते रूट बदल कर कनेक्टिविटी करायी जा रही है. विभाग के मुताबिक, गोपालगंज से सीवान, गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, भरौली घाट, बलिया, बक्सर होकर कनेक्टिविटी पटना होम लोकेशन रजिस्टर से करायी जाती है.
45 किलोमीटर बिछाया जा रहा केबल
फोरलेन सड़क निर्माण के कारण आये दिन यहां आॅप्टिकल फाइबर केबल व अंडर कॉपर केबल कटने से तत्काल राहत के लिए बीएसएनएल ने नये रूट से केबल बिछाने का कार्य शुरू किया है. इसके तहत छपरा से सीवान को जोड़ने के लिए मांझी, ताजपुर, सिसवन, रघुनाथपुर तकरीबन 30 किलोमीटर तक नया केबल बिछाया जा रहा है. इस पर तकरीबन दो करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इसके अलावा सीवान से गोपालगंज को जोड़ने के लिए लकड़ी दरगाह से आगे बड़हरिया से लेकर गोपालगंज 15 किलोमीटर आॅप्टिकल फाइबर केबल व अंडर कॉपर केबल बिछाये जाने हैं. इस पर एक करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है. यह कार्य विभाग ने जून के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
केबल कटने की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक लाइन बिछायी जा रही है. इसका कार्य दो इलाकों में शुरू हो गया है. विभाग ने माॅनसून आने के पहले कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य रहे हैं.
विद्यानंद, महाप्रबंधक, बीएसएनएल, मंडल सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement