एक ने चुनावी रंजिश, तो दूसरे ने बताया जमीन संबंधी विवाद
Advertisement
दो पक्षों में हिंसक झड़प, नौ घायल
एक ने चुनावी रंजिश, तो दूसरे ने बताया जमीन संबंधी विवाद सदर अस्पताल में हुआ घायलों का इलाज मुफस्सिल थाने के मोलनापुर की घटना सीवान : गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हो गयी. इस हिंसक झड़प में दो पक्षों के आधा […]
सदर अस्पताल में हुआ घायलों का इलाज
मुफस्सिल थाने के मोलनापुर की घटना
सीवान : गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हो गयी. इस हिंसक झड़प में दो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. एक पक्ष ने जहां हिंसा का करण चुनावी रंजिश बताया है, तो दूसरे ने घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया है.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायलों में एक पक्ष के चंद्रमा सिंह, उनकी पत्नी शारदा देवी, शुभा सिंह, संजू देवी, बच्चा सिंह शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के राजेश प्रसाद यादव, निवर्तमान मुखिया भीम चौधरी, ददन चौधरी, गोरख चौधरी शामिल हैं. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है.
पहले पक्ष के चंद्रमा सिंह के अनुसार, चुनावी रंजिश व जबरन प्रत्याशी का बोर्ड हटाने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है और घर में घुस कर लाठी, फरसा व डंडे से हमला किया गया है और लूटपाट भी की गयी है. उनके अनुसार निवर्तमान मुखिया भीम चौधरी की पत्नी रिंकु देवी चुनाव लड़ रही हैं.
उनको ही वोट देने और अन्य प्रत्याशी का पोस्टर हटाने को कहा गया. इससे उनके द्वारा इनकार करने पर भीम चौधरी, राजेश चौधरी समेत 2 दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के राजेश प्रसाद यादव ने भी चंद्रमा सिंह व उनके परिवारवालों पर मारपीट व हमला का मामला दर्ज कराया है. घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया है. उनके अनुसार 11 कट्ठा जमीन को लेकर चंद्रमा सिंह के साथ विवाद है.
सको लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. चंद्रमा सिंह व उनके परिजनों द्वारा जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराने पर विरोध करने पर मारपीट की गयी है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement