17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

रघुनाथपुर : जिले में दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही रघुनाथपुर में चुनाव-प्रचार रफ्तार पकड़ने लगा है़ साथ ही लगन भी अंतिम चरण में होने से प्रत्याशी भी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुट गये है़ं सुबह पांच बजे से रात के 11 बजे तक जनसंपर्क में जुटे हुए है़ प्रत्याशी अपने अपने […]

रघुनाथपुर : जिले में दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही रघुनाथपुर में चुनाव-प्रचार रफ्तार पकड़ने लगा है़ साथ ही लगन भी अंतिम चरण में होने से प्रत्याशी भी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुट गये है़ं सुबह पांच बजे से रात के 11 बजे तक जनसंपर्क में जुटे हुए है़
प्रत्याशी अपने अपने तरीके से स्पीकर के माध्यम से गीतों की धुन पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कोई रिक्शे पर, तो कोई टेंपो पर, तो कोई चरपहिया वाहनों से प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कई जगह आदर्श अाचार-संहिता का उल्लंघन भी सरेआम देखा जा रहा है़ इस दौरान कई जगहों पर प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये चुनाव चिह्न वाले पोस्टर भी देखे जा रहे है़ं वहीं, कई प्रत्याशियों का मानना है शराब बंद हो जाने से काफी राहत है. प्रचार के दौरान शराब नहीं पिलाना पड़ रहा है़ वहीं, कई जगह यह भी देखने को मिल रहा है कि प्रत्याशी आपस में वोटों का समीकरण बैठाने में लगे हैं कि किसका वोट कहां है़
सभी बूथों पर हों मूलभूत सुविधाएं
रघुनाथपुर. शुक्रवार को रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जनगणना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय ने प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों संग बैठक की़
इस बैठक के दौरान सभी प्रधानाध्यापकों को बताया कि चुनाव के दौरान कोई भी पोलिंग बूथ मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे, इसके लिए उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आज से लग जाना होगा़ मतदानकर्मियों को चुनाव के दिन ससमय भोजन पका कर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विद्यालयों के रसोइयों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया़
इस मौके पर सीओ बृजबिहारी कुमार, बीइओ योगेंद्र प्रसाद, विचित्र मणि मिश्र, शंभूनाथ राय, मंगल कुमार साह, रामनिवास तिवारी, आनंद कुमार, राकेश कुमार, आगरे हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे़
गुठनी : गुठनी प्रखंड में चुनाव के दो दिन बचे हैं और प्रत्याशियों ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुठनी पश्चिमी पंचायत से बीडीसी का चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रमुख अवधेश गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता ने पंचायत के सरेयां, तेनुआ गांवों सहित अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा हम विकास तथा क्षेत्र में अमन शांति के लिए सदैव प्रयास करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे. इस मौके पर श्रीनिवास जायसवाल, विनोद सिंह, कृष्ण मोहन पटेल, बसंत सिंह, सोनू दुबे, विशाल गुप्त समेत दर्जनों लोग मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें