18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की डोली की जगह उठी बाप की अरथी

बड़हरिया : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की घटना के बाद से थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव में शोक व्याप्त है. हरदोबारा गांव में जिस घर में बेटी की विदाई की तैयारी चल रही थी, वहां अचानक मौत की खबर आयी. बेटी की विदाई के साथ ही डोली उठने के बजाय नियति का […]

बड़हरिया : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की घटना के बाद से थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव में शोक व्याप्त है. हरदोबारा गांव में जिस घर में बेटी की विदाई की तैयारी चल रही थी, वहां अचानक मौत की खबर आयी. बेटी की विदाई के साथ ही डोली उठने के बजाय नियति का खेल ऐसा हुआ कि पिता की ही पहले अरथी उठ गयी. बसंतपुर के कोड़र में हुए सड़क हादसे में हरदोबारा के शिवबचन सिंह सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

घटना के दिन शिवबचन सिंह अपने पुराने मित्र व जीबीनगर थाना क्षेत्र के कनहर गाव के नसीरूद्दीन मंसूरी के साथ गांव के गोरख साह के पुत्र व टेंपोचालक पप्पू गुप्ता को लेकर टेंपो से फर्नीचर लाने मदारपुर गये़ गुरुवार को लौटने के क्रम में बसंतपुर में टेंपो पलट गया. थाना क्षेत्र के हरदोबारा के शिव बचन सिंह (60) व उनके दोस्त नसीरूद्दीन मंसूरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चालक पप्पू गुप्ता अब भी जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है़

घटना के बाद शिव बचन सिंह की मौत की खबर उनके गांव में पहुंची, तो उनकी पत्नी पार्वती देवी को विश्वास नहीं हुआ़ जब उनके बेटे ने अपने पिता के मौत की खबर सुनायी, तो पार्वती देवी बेसुध हो गयीं. बता दें कि शिव बचन सिंह के बड़े बेटे उमेश सिंह की मौत भी सात साल पहले दुर्घटना में हो गयी थी़ श्री सिंह के अब दो बेटे सुनील सिंह व दिनेश सिंह व एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. उसे गुरुवार को उसकी ससुराल वाले लेने के लिए आनेवाले थे़ लेकिन उसकी डोली उठने के पूर्व उसक पिता की अरथी उठ गयी. वहीं, गोरख साह के सभी परिजन जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे पप्पू गुप्ता के साथ पटना अस्पताल में हैं.

कनहर के नसीरूदीन मंसूरी के परिजनों का भी बुरा हाल है़ ग्रामीणों का कहना है कि नसीरूदीन की रूई की दुकान है़ इससे वो अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे़ नसीरूदीन के चार बेटे व दो बेटिया हैं. इनमे से किसी की भी शादी नहीं हुई है. नसीरूदीन की पत्नी लैला खातून दहाड़ मार कर रो रही है व अपने बच्चों से लिपट कर अपना दुख व्यक्त करती है़ं उनकी बड़ी बेटी मैमतारा खातून 17 वर्ष की है, जबकि सबसे बड़े बेटे इमरान की उम्र 15 वर्ष है़ इसके अलावा पुत्र व पुत्रियों में इसराइल(14), अस्ताफ (10), मुसराफिल(7) व नूरजहां (5) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें