21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह बाद मृतक के खाते से 30 हजार की निकासी

दरौली : सेंट्रल बैंक की शाखा दरौली से चार माह पूर्व मृत एक व्यक्ति के खाते से राशि निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतक के पुत्र दरौली गांव निवासी बलिंद्र राम ने बैक से शिकायत की है. श्री राम ने कहा है कि मेरी मां शैल देवी की मृत्यु चार […]

दरौली : सेंट्रल बैंक की शाखा दरौली से चार माह पूर्व मृत एक व्यक्ति के खाते से राशि निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतक के पुत्र दरौली गांव निवासी बलिंद्र राम ने बैक से शिकायत की है. श्री राम ने कहा है कि मेरी मां शैल देवी की मृत्यु चार माह पूर्व हो गयी थी.

इनके नाम से पूर्व में इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई थी़ खाते में 30 हजार रुपये आये थे. प्रथम किस्त के लिए लाभुका के पुत्र विगत कई दिनों से खाते की जांच कराने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे थे, पर जब बैंक में पैसा आया भी, तो पता चला कि उनकी मां के खाते से राशि की निकासी कर ली गयी है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस मामले में शकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें