दरौंदा़ : थाना क्षेत्र का धानाडीह गांव मंगलवार को जलने से बच गया़ ग्रामीण व दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की दक्षिण दिशा में अचानक आग लग गयी, जो गांव के समीप तक फैल गयी. ग्रामीण केशव नारायण सिंह, आनंद सिंह, बड़कू मियां, नमी मियां, सनी कुमार, आतिश कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार, आशु कुमार, मोहन सिंह, विक्की कुमार, अवध किशोर सिंह, रणजीत सिंह,सुनील सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, बृजनंदन सिंह, बालकेश्वर पडित, संजय राम आदि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका़
अगलगी की इस घटना में किशोर सिंह के खेत में रखे अरहर के 25 बोझे जल कर राख हो गये बाद में आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों को दमकल का सहारा लेना पड़ा. कर्मचारी अमावस मांझी ने घटनास्थल का मुआयना किया़ सीओ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. मुआवजे के लिए आपदा विभाग को पत्र लिखा जायेगा.