महाराजगंज : वर्तमान पीढ़ी के छात्र कंप्यूटर की शिक्षा से दूर होंगे, तो सफलता भी उनसे काफी दूर भाग जायेगी. उक्त बातें जरती माई वेलफेयर एकेडमी के निदेशक सनोज कुमार ने छात्र सम्मान समारोह में कही. निदेशक ने कहा कि यह सदी तकनीक की है. सरकार भी शहर से लेकर गांव तक के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा से जोड़ने की पहल कर चुकी है. जरूरत है, गांव स्तर पर कंप्यूटर ज्ञान पहुंचाने की.
आनेवाले दिनों में सरकार का सपना गांव स्तर पर भी कंप्यूटर शिक्षा में क्रांति लायेगी. किसी भी क्षेत्र में डिग्री लाने के साथ कंप्यूटर की जानकारी रखना अति आवश्यक है. निदेशक श्री कुमार ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों में शिविर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने से इस शिक्षा के प्रति होनहार छात्रों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइटी के छात्र रवि कुमार मुकुल ने की. मौके पर बजरंगबली सिंह, शशि सिंह, अखिलेश कुमार, शकील अहमद, मीता कुमारी, अंजलि कुमारी, अमिता कुमारी आदि कंप्यूटर के शिक्षक व काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.