लालटेन की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं बच्चे
Advertisement
485 गांव अभी हैं विद्युतीकरण से वंचित
लालटेन की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं बच्चे सीवान : जिले के 34 फीसदी यानी 485 गांव अभी भी विद्युतीकारण कार्य से वंचित है. प्रस्तावित 1438 गावों में से अब तक 950 गांवों का ही विद्युतीकरण हो सका है. शेष गांवों के विद्युतीकरण का काम जून, 2016 तक पूरा कर लेना है. हालांकि समय-समय […]
सीवान : जिले के 34 फीसदी यानी 485 गांव अभी भी विद्युतीकारण कार्य से वंचित है. प्रस्तावित 1438 गावों में से अब तक 950 गांवों का ही विद्युतीकरण हो सका है. शेष गांवों के विद्युतीकरण का काम जून, 2016 तक पूरा कर लेना है. हालांकि समय-समय पर कंपनी द्वारा विद्युतीकरण कार्य का विस्तार किया जाता रहा है. वहीं, जिन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां के बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ने के लिए विवश हैं.
बताते चलें कि जिले के 1438 गांवों के विद्युतीकरण का काम जीकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया है. गांवों के विद्युतीकरण का जिम्मा अक्तूबर, 2013 में जीकेसी को प्रदान किया गया था. जीकेसी अपने 30 माह के कार्यकाल में अब तक 950 गांवों का ही विद्युतीकरण कर चुकी है. शेष 485 गांवों का विद्युतीकरण काम जून, 2016 तक पूरा कर लेना है. जीकेसी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर तीरूमुला राव ने बताया कि शीघ्र ही कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
श्री राव ने बताया कि क्रमवार चरण में इस सप्ताह पचरुखी प्रखंड के गरीबगंज व निजामपुर, बड़हरिया प्रखंड के रामपुर, हुसैनगंज प्रखंड के हरिहास, छाता व हबीबनगर तथा नौतन प्रखंड के सेमरिया व आंदर प्रखंड के खरदरा गांव का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. गांवों के विद्युतीकरण का कार्य राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत किया जा रहा है. परियोजना के कनीय अभियंता ऋषभ कुमार ने बताया कि विद्युतीकरण का काम दिसंबर, 2015 में ही पूरा कर लेना था. परंतु, काम पूरा नहीं होने पर जून, 2016 तक समय विस्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement