25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के विवाद में गयी सेविका की जान

सीवान : अपने ही परिवार के लोगों के खून का प्यासा भतीजा बन गया और अपनी चाची की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सेविका की पीट-पीट कर हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शनिवार की दोपहर में शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र […]

सीवान : अपने ही परिवार के लोगों के खून का प्यासा भतीजा बन गया और अपनी चाची की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सेविका की पीट-पीट कर हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शनिवार की दोपहर में शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका की मौत के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है. केंद्र के सभी बच्चों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में चर्चा है कि शौचालय के विवाद को लेकर यह घटना हुई. इसमें अपने ही भतीजा ने चाची की जान एक छोटे से झगड़े के लिए ले लिया. इस घटना में मैरवा थाने के कबीरपुर गांव की गैस एजेंसी संचालक वीरेंद्र कुशवाहा की पत्नी गायत्री देवी की हत्या हुई है.
शव पहुंचने के बाद गांव व आसपास के लोग काफी संख्या में उमड़ गये. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी. इसके पूर्व में दरौली थाना क्षेत्र के खापपुनक गांव के एक व्यक्ति को पट्टीदारों ने ही दो दिन पूर्व गोली मार कर हत्या कर दी थी. कबीरपुर में हुई चाची के हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित सुरेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है. मालूम हो कि भतीजा सुभाष ने अपने चाचा पर डंडा चलाया.
इस दौरान बचाने गयी चाची को लग गयी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं गायत्री को दो लड़का व एक लड़की है. उन लोगों का मां की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. उनके चित्कार से सभी की आंखें नम हो जा रही थीं. पुलिस एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें