पुलिस ने सुता फैक्टरी के समीप चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ा
Advertisement
रईस खां का शूटर मुन्ना खां गिरफ्तार
पुलिस ने सुता फैक्टरी के समीप चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ा मुन्ना के पास से हथियार भी हुआ बरामद 2014 में जमशेदपुर के मानगो से फिरौती के लिए किया था लोहा व्यवसायी का अपहरण शशि मांझी, रिजवान व तबरेज हत्याकांड में शामिल होनी की बात स्वीकारी सीवान : सीवान पुलिस को उस समय एक […]
मुन्ना के पास से हथियार भी हुआ बरामद
2014 में जमशेदपुर के मानगो से फिरौती के लिए किया था लोहा व्यवसायी का अपहरण
शशि मांझी, रिजवान व तबरेज हत्याकांड में शामिल होनी की बात स्वीकारी
सीवान : सीवान पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब कुख्यात अपराधी रईस खां के शूटर मुन्ना खां को मुफस्सिल थाने की सुता फैक्टरी के समीप बुधवार को हथियार के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से एक लूट की बोलेरो, एक देसी पिस्तौल तथा दो गोली पुलिस ने बरामद की है.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि पुलिस को गुप्त मिली कि रईस खां का शूटर मुन्ना खां शहर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाला है. इसी सूचना पर मेरे नेतृत्व में पुअनि अजय कुमार मिश्रा, पुअनि विनय प्रताप सिंह, पुअनि आशीष मिश्रा, प्रअनि राम इकबाल प्रसाद और एसआइटी के साथ मुफस्सिल थाने की सुता फैक्टरी के समीप छापेमारी कर मुन्ना खां का गिरफ्तार किया गया.
कई आपराधिक कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना खां उर्फ रजी खां के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह कुख्यात अपराधी रईस खां के शूटर के रूप में काम करता है. उसने हुसैनगंज में रिजवान, सीवान में तबरेज, बड़हिरया में शशि मांझी हत्याकांड व टिंकू फिरोज गोलीकांड में शामिल थे. एसपी ने बताया कि मुन्ना व रईस खां द्वारा अवैध तरीके एवं अापराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी अकूत चल व अचल संपत्ति के बारे में मुन्ना से पूर्ण विवरण लिया गया.
उसने यह भी पुलिस को बताया कि यह पूर्व में विदेश चला गया था. लेकिन रईस खां के कहने पर पुन: आया और रईस खां के निर्देशानुसार ही अापराधिक कृत्यों का अंजाम देने लगा. एसपी ने बताया कि मुन्ना ने बताया कि 2014 में जमशेदपुर के मानगो थाने से रईस खां एवं उनके सहयोगियों द्वारा लोहा व्यवसायी की फिरौती के लिए अपहरण किया था. लेकिन, दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मानगो थाना कांड संख्या 628/14 दर्ज है.
मुन्ना खां ने पुलिस को बताया है कि कुख्यात अपराधी रईस खां अवैध जमीन, अाग्नेयास्त्र, फिरौती के लिए अपहरण आदि कांडों में संलिप्त है. मुन्ना खां के खिलाफ सिसवन थाने में कोड संख्या 29/16, मानगो जमशेदपुर में कांड संख्या 628/14, सिसवन थाने में कांड संख्या 43/16 तथा मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 149/16 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement