सीवान : जिला दंडाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी के कारण विधि-व्यवस्था पूर्ण नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Advertisement
जिले में विधि-व्यवस्था नियंत्रण में : डीएम
सीवान : जिला दंडाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी के कारण विधि-व्यवस्था पूर्ण नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की […]
किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सूचना या शिकायत प्राप्त हो तो संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी से संपर्क कर सत्यता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें. सीआरपीएफ की एक कंपनी, बीएमपी की बटालियन व रैपिड एक्शन फोर्स भी पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास स्थापित कर रहा है. दोषी व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान आनंद नगर मोहल्ले के गोपाल जी पटवा की दुकान में उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई थी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुआवजे के तौर पर गोपाल जी पटवा को तत्काल एक लाख 55 हजार रुपये तुरंत हस्तगत करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement