भाकपा(माले) नेताओं ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की अपील की
सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के दिन निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शनिवार को माले ने शहर में शांति मार्च निकाला. भाकपा माले नेताओं ने कहा कि नीतीश बाबू की बिहार सरकार दलित, गरीब व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बात रोज कहती है, लेकिन उनकी सुरक्षा देने व उन्मादी ताकतों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है. ये बातें शांति मार्च में भाकपा (माले) के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहीं.
कहा कि लालू और नीतीश को बिहार में भाजपा के खिलाफ महान जनादेश मिला था, लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार जनादेश का सम्मान नहीं कर रही है. हर जगह सांप्रदायिक झगड़े हो रहे हैं. भाजपा और उसके सहयोगी संगठन अक्रामक होकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ऐपवा नेता सोहिला गुप्ता ने कहा कि प्रशासन को यह बात पता है कि हर साल कुछ उन्मादी लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. इसलिए प्रशासन को और चुस्त रहना चाहिए था. मौके पर जिला कमेटी सदस्य हेमनारायण, जयनाथ यादव, मुखिया रामाजी प्रसाद, डाॅ अजहर हुसैन, प्रो. जमील अहमद, मालती राम आदि उपस्थित थे.