23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

180 लोगों को किया जायेगा जिलाबदर

25 असामाजिक तत्वों पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई सीवान : पुलिस पंचायत चुनाव को प्रभावित करनेवाले संदिग्धों की सूची तैयारी करने में लगी है, जिनके खिलाफ जिलाबदर से लेकर सीसीए तक की कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 25 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ […]

25 असामाजिक तत्वों पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई

सीवान : पुलिस पंचायत चुनाव को प्रभावित करनेवाले संदिग्धों की सूची तैयारी करने में लगी है, जिनके खिलाफ जिलाबदर से लेकर सीसीए तक की कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 25 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. एसपी ने अब तक सीसीए-03 के तहत 180 को जिलाबदर करने का प्रस्ताव भेजा है. जिन लोगों के विरुद्ध एसपी ने कार्रवाई की है,
उनमें धनौती ओपी थाने के मोहम्मद शहनवाज अली उर्फ गुड्डु, अशरफ अली उर्फ गरभू, अनिल सिंह, राम बालक कमकर, आंदर थाने के कृष्णा राम, राजेश यादव, नीरज यादव, ओसीहर यादव, अनिल सिंह, ब्रजेश पांडेय, उपेंद्र सिंह, जीबी नगर थाने का परशुराम चौधरी, राघो चौधरी, हुसैनगंज थाने का भोला चौधरी, रामायण चौधरी, अफरोज आलम, रामबाबू मांझी, अब्बू अहमद, पीर मोहम्मद, विश्वकर्मा बिंद, आबिद खां, जवाहर राम, इमामुल हक उर्फ डिस्को व अदनान अली शामिल हैं. इसके अलावा एसपी ने जिले के करीब 24 असामाजिक व गुंडा तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव प्राप्त होते ही उनका नाम गुंडा पंजी में अंकित कर निगरानी रखने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
जिन लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए भेजा गया है, उनमें अधिकतर अवैध शराब विक्रेता, शराबी और कालाबाजारी करनेवाले लोग शामिल हैं. सूची में वसंतपुर थाने का अखलाक अहमद, शहीद मियां, हसैनगंज थाने का रामधन महतो, रमेश मांझी, पीर मोहम्मद, अबू अहमद, अफरोज आलम, साहेब हुसैन, जयाउद्दीन उर्फ सुकठ मियां, भोला मांझी, रामायण चौधरी, रामबाबू मांझी, ओहाज अहमद, कमरान हसन, खेदारु धोबी, ओसमान मियां, जयनुद्दीन साह, राहुल भगत, विनोद कुमार चौधरी, अनिल मांझी, नीतीश साह, चैनुपर ओपी थाने का बिंदालाल यादव, अनिल कुमार व डोमा चौधरी शामिल हैं.
गृह प्रखंड में नहीं होगी होमगार्ड की तैनाती : महाराजगंज. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत चुनाव में होमगार्ड की ड्यूटी गृह प्रखंड में नहीं लगायी जायेगी. हर बूथ पर सशस्त्र बल को तैनात करना है. गृह प्रखंड के रहनेवाले होमगार्ड अपने चहेते प्रत्याशी को मदद कर सकते हैं. सभी थानाध्यक्षों को इन्हें चिह्नित कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. चुनाव आयोग के आदेशानुसार निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव हर हाल में कराना है. चुनाव को लेकर पुलिस अपने स्तर की सारी तैयार में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें