अब तक एसपी ने 103 लोगों के खिलाफ भेजा जिलाबदर करने का प्रस्ताव
Advertisement
22 पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई
अब तक एसपी ने 103 लोगों के खिलाफ भेजा जिलाबदर करने का प्रस्ताव सीवान : पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 22 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. एसपी ने अब तक सीसीए-03 के तहत 103 असामाजिक […]
सीवान : पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 22 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. एसपी ने अब तक सीसीए-03 के तहत 103 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर करने का प्रस्ताव भेजा है.
जिन लोगों के विरुद्ध एसपी ने कार्रवाई की है, उनमें नगर थाने के जावेद भट्ट, विश्वकर्मा चौहान, हसन मियां, ठाकुर मनोज उर्फ पप्पू, फिरोज सांईं, मो. नुमान, मो. कैफ उर्फ बंटी, जवाहर प्रसाद, नौतन थाने के मनोज यादव, नर्वदेश्वर सिंह उर्फ साधु सिंह, नइमुद्दीन अंसारी, सुरेश चौधरी, जीरादेई थाने के पारस सिंह, जितेंद्र मिश्रा, रघुनाथपुर थाने के लाल बहादुर चौधरी, ज्योति सिंह, रवि कुमार चौबे, उदय बिन, सुरेंद्र सिंह, यादव लाल साह, हरिहर यादव शामिल हैं.
15 लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव : सीवान. पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने असामाजिक व गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी परिपेक्ष्य में एसपी सौरभ कुमार साह ने जिले के करीब 15 असामाजिक व गुंडा तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
प्रस्ताव प्राप्त होते ही उनका नाम गुंडा पंजी में अंकित कर निगरानी रखने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. जिन लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए भेजा गया है, उनमें अधिकतर अवैध शराब विक्रेता, शराबी और कालाबाजारी करनेवाले लोग शामिल हैं. सूची में बसंतपुर थाने के मेघनाथ सिंह,
शंकर सिंह, निर्भय सिंह, राजकिशोर महतो, अजहरुद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, अमित कुमार, हदीश साईं, भृगुनाथ राम, जनक देव राय, बजरंग बली सिंह, जामो बाजार थाने के रामायाण सिंह, दरौली थाने के विक्रमा पंडित, दिलीप बिन तथा हुसैनगंज थाने के रंजन शर्मा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement