13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में सुकून तलाश रहे हैं लोग

गरमी में सुकून तलाश रहे हैं लोग हांफने लगे बिजली के फीडरझुलसाने लगी गरमीबिजली की आंख-मिचौनी से बढ़ी परेशानीफोटो. 03 पावर सब स्टेशनमहाराजगंज. पछिया हवा की तेज रफ्तार सामान्य से काफी ऊपर चल रही है. लोग रोज बढ़ रहे तापमान से परेशान हो रहे हैं. बिजली की आंख-मिचौनी भी लोगों को परेशान कर रही है. […]

गरमी में सुकून तलाश रहे हैं लोग हांफने लगे बिजली के फीडरझुलसाने लगी गरमीबिजली की आंख-मिचौनी से बढ़ी परेशानीफोटो. 03 पावर सब स्टेशनमहाराजगंज. पछिया हवा की तेज रफ्तार सामान्य से काफी ऊपर चल रही है. लोग रोज बढ़ रहे तापमान से परेशान हो रहे हैं. बिजली की आंख-मिचौनी भी लोगों को परेशान कर रही है. बिजली विभाग की बिजली सप्लाइ की पोल खुलने लगी है. महाराजगंज अनुमंडल का शहर है. शहर में भी बिजली की कम आपूर्ति उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है. अलावा इसके यहां के सभी फीडर हांफने लगे हैं. उपभोक्ताओं को बिजली कम मिल रही है. उपभोक्ता कम बिजली मिलने से काफी परेशान हैं. पावर सब स्टेशन का नंबर लगाने पर सही जवाब उपभोक्ता को नहीं मिल पाता है. घर की टंकी में पानी चढ़ाने लायक भी बिजली की आपूर्ति सही-सलामत से नहीं हो रही है. अनुमंडल में पंचायत चुनाव का नामांकन का कार्य शुरू है. चुनाव कार्य में लगे सरकारी अधिकारी भी परेशान हैं. वहीं बिजल विभाग के अधिकारी कहते हैं कि सीवान से जितनी बिजली महाराजगंज को मिलती है, उसकी सप्लाइ सभी फीडरों में समान रूप से कर दी जाती है. शराब पीने पर पुलिस पर भी होगी कार्रवाईमहाराजगंज. पूर्ण शराबबंदी के फैसले से शराब के आदती कुछ पुलिसवाले भी परेशान हैं. प्रदेश का गृह विभाग भी सख्त है. अपने पुलिस महकमे पर भी कड़ी नजर रख रहा है. शराब की लत वाले पुलिसकर्मी को भी चिह्नित करने की तैयारी शुरू करने का आदेश दे रखा है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश सभी पुलिसकर्मियों को दे दिया गया है. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार व एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी या सरकारी कर्मी शराब पीते या पिये हुए पकड़े जायेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. अधिकारीद्वय ने बताया कि इनके लिए नशामुक्ति केंद्र अलग से नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि पुलिसवाले भी समाज के प्रमुख अंग हैं. पहले वे सुधरें, यह बेहतर होगा. शराबबंदी के लिए सभी सरकारी कर्मी को बेहतर काम करना है. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जनता को सुकून मिले, इसके लिए सभी अधिकारी को सहयोग करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें