सीवान : पचरुखी प्रखंड के महुआरी झुनापुर गांव स्थित श्री सीताराम नाम आश्रम के परिसर में नवनिर्मित सीताराम जानकी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा एवं महाविष्णु यज्ञ आज से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसमें आसपास के गांवों की 11 सौ लड़कियां हिस्सा लेंगी.
Advertisement
प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आज निकलेगी कलशयात्रा
सीवान : पचरुखी प्रखंड के महुआरी झुनापुर गांव स्थित श्री सीताराम नाम आश्रम के परिसर में नवनिर्मित सीताराम जानकी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा एवं महाविष्णु यज्ञ आज से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसमें आसपास के गांवों की 11 सौ लड़कियां हिस्सा लेंगी. इसकी जानकारी देते हुए आश्रम के बाबा श्री रामदास […]
इसकी जानकारी देते हुए आश्रम के बाबा श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि कलशयात्रा नगर के दाहा नदी पहुंचेगी, जहां जल भर कर कलशयात्रा पुन: मंदिर पर वापस हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान रामलीला व भगवत कथा सहित कृष्णलीला का आयोजन होगा. 13 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी.
15 को मनेगी रामनवमी : 15 अप्रैल को रामनवमी के दिन नगर के गांधी मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर का भ्रमण करेगी. उसके बाद गांधी मैदान आकर समाप्त हो जायेगी. शोभायात्रा के दिन प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रहेगी. श्री राम जन्म महोत्सव द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement