19 पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई अब तक एसपी ने 71 लोगों के खिलाफ भेजा जिलाबदर करने का प्रस्तावसीवान. पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 19 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. एसपी ने अब तक सीसीए-03 के तहत 71 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा है. जिन लोगों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है, उनमें जामो थाने के जगरनाथ चमार, अरविंद सिंह, हैपी सिंह, कपिलदेव सिंह, संतोष नट, अनिल सिंह, छोटेलाल साह, दिलीप प्रसाद, अयाज उर्फ आडवान, गोरेयाकोठी थाने के अरुण सिंह, मनान मियां, भीखर महतो, छठु मांझी, ध्रुव साह, विश्वनाथ चौधरी, शेभु चौधरी, रंभु चौधरी, वजीर आलम तथा राजू दुबे शामिल हैं.30 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज के लिए भेजा प्रस्तावसीवान. पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने असामाजिक व गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी परिपेक्ष्य में एसपी सौरभ कुमार साह ने जिले के करीब 30 असामाजिक व गुंडा तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव प्राप्त होते ही उनका नाम गुंडा पंजी में अंकित कर निगरानी रखने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. जिन लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए भेजा गया है, उसमें दरौंदा थाने के सुनील ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अनिल शर्मा, रामचंद्र शर्मा, राजीव भारती, भोला साह, अर्जुन साह, मंटू यादव, दीपक यादव, मो. मुसलिम कुरैशी, महादेवा ओपी थाने के प्रभु चौधरी, मांझी सारण थाने का संतोष कुमार, सीवान नगर थाने का नेसार अहमद, रिक्की कुमार, इम्तेयाज अहमद, शमशाद अली, कृष्णा चौधरी, राकेश राम, गोरेयाकोठी थाने का अरुण सिंह, बबलू पाठक, संबोधन गिरि, विश्वनाथ चौधरी, शंभु चौधरी, अनिल यादव, जदु चौधरी, मंतोष यादव, मनीष कुमार सिंह, राजकिशोर दुबे, असांव थाने के राजेश भगत व गला पासी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
19 पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई
19 पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई अब तक एसपी ने 71 लोगों के खिलाफ भेजा जिलाबदर करने का प्रस्तावसीवान. पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 19 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. एसपी ने अब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement