सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
उद्घाटन करते अतिथि 05 उपस्थित लोग
बिना पुरजे के बिक्री पर कार्रवाई
सीवान : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अब ड्रग विभाग भी दवा दुकानों पर जांच शुरू कर दी है ताकि कोई दुकानदार बिना डॉक्टर के लिखे कोई नशीली दवा नहीं बेच सके. अगर बिना पुरजे के कोई नशीला दवा बेचते पाया जाता है, तो उस पर विभाग कार्रवाई करेगा. क्योंकि पूर्ण रूप से शराब बंद होने के बाद अब लोग नशीली दवाओं का सेवन करेंगे.
इसको लेकर अनुज्ञापन पदाधिकारी राकेश नंदन सिंह के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने नगर की पांच दवा दुकानों की जांच की और जांच में कमी पाये जाने पर ऑन द स्पॉट स्पष्टीकरण भी मांगा है. अगर तीन दिनों के अंदर ये दुकानदार जवाब नहीं देते हैं, तो उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.
टीम ने अंसारी मेडीकल हॉल, रहमान मेडिकल हॉल, महाबल फार्मा, जनता फार्मा सहित अन्य दुकानों की जांच की. इसके बाद अनुज्ञापन पदाधिकारी ने कहा कि कहा कि किसी भी हालत में दुकानदारों कोई भी दवा बिना पुरजे के नहीं देनी है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, जिले की पांच दवा दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड विभाग ने किया है. इनमें मैरवा के कुशवाहा मेडिकल, महाराजगंज के दुर्गा मेडिकल, नौतन के केएम मेडिकल, बड़हरिया के एकता फार्मा व चैनपुर के न्यू प्रसाद फार्मा शामिल हैं.