18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिया के राम में हनुमान की भूमिका में सीवान के दानिश

जलंधर में रेसलिंग के दौरान निर्देशक को पसंद आया बॉडी व लुक हनुमान के किरदार के लिए बन गये शाकाहारी सीवान : मन में लगन और सच्ची निष्ठा हो, तो बाधाएं भी खुद-ब-खुद मंजिल मिल जाती है़ यही कर दिखाया है सीवान के एक लाल ने. सदर प्रखंड के जियांय गांव के सामान्य परिवार से […]

जलंधर में रेसलिंग के दौरान निर्देशक को पसंद आया बॉडी व लुक

हनुमान के किरदार के लिए बन गये शाकाहारी

सीवान : मन में लगन और सच्ची निष्ठा हो, तो बाधाएं भी खुद-ब-खुद मंजिल मिल जाती है़ यही कर दिखाया है सीवान के एक लाल ने. सदर प्रखंड के जियांय गांव के सामान्य परिवार से आनेवाले दानिश अब सिया के राम में हनुमान की भूमिका में नजर आयेंगे. मालूम हो कि दानिश रेसलिंग के मैदान में द ग्रेट खली के चहेते शिष्य के रूप मे अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, जो अब सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीतता नजर आयेगा.

स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे निर्देशक निखिल सिन्हा के सीरियल सिया के राम में रामायण के सह नायक हनुमान की भूमिका को जीवंत करने वाले दानिश सीवान के ही हैं. बचपन में ही अपने पिता को खो चुके दानिश को हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. मां असीया खातून की नेकनीयती और दुआओं के साथ ही चचेरे भाई खुर्शीद आलम व सगे भाई एसरार हुसैन की देखरेख में उनके कदम कभी लड़खड़ाये नहीं.

पढ़ते हैं हनुमान चालीसा

दानिश का मानना है कि उन्हें हनुमान जी के आशीर्वाद से यह भूमिका मिली है. भूमिका को बेहतर बनाने के लिए मैं रामानंद सागर के रामायण को बराबर देखता हूं. साथ ही हनुमान चालीसा भी पढ़ता हूं. शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गयी है. इसस पहले जलंधर में द ग्रेट खली का शो देखने पहुंचे सिया के राम के निर्देशक निखिल सिन्हा दानिश को देखते ही हनुमान की भूमिका देने का मन बना चुके थे. हालांकि, इसके लिए दानिश को मुंबई आकर बाजाप्ता ऑडिशन भी देना था. उसके बाद सीरियल के मेकर्स ने तीन महीनों तक उनके लुक पर काम किया़

हर दिन पीते हैं पांच लीटर दूध

सीवान से निकल कर दिल्ली में जिम ट्रेनर व जलंधर में द ग्रेट खली के कुशल नेतृत्व में रेसलिंग का मैदान फतह करनेवाले दानिश अब माया नगरी मुंबई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की तैयारी कर चुके हैं. वे छह से आठ घंटे एक्सरसाइज करते हैं. उनकी लंबाई छह फुट छह इंच की है. वहीं, उनका वजन 130 किलो है. प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीनेवाले दानिश हनुमान जी की भूमिका को जीवंत करने के खातिर विशुद्ध रूप से शाकाहारी हो चुके हैं. सलाद खा कर दिन की शुरुआत करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें