18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति केंद्र में पहुंचने लगे शराब के आदती

नशामुक्ति केंद्र के मरीजों की पैथोलॉजी जांच के लिए लगाया गया एनालाइजर सीवान : सूबे में देशी शराब बंदी लागू होने के बाद शराब के लिए शराबी बेचैन हो गये हैं. शराबियों के परिजन उनको लेकर सदर अस्ताल के नशामुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. चार दिनों में करीब 48 मरीजों […]

नशामुक्ति केंद्र के मरीजों की पैथोलॉजी जांच के लिए लगाया गया एनालाइजर

सीवान : सूबे में देशी शराब बंदी लागू होने के बाद शराब के लिए शराबी बेचैन हो गये हैं. शराबियों के परिजन उनको लेकर सदर अस्ताल के नशामुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. चार दिनों में करीब 48 मरीजों के नशामुक्ति केंद्र के ओपीडी में देखा गया. उसमें से करीब आठ मरीजों को भरती कर इलाज किया जा रहा है. नशामुक्ति केंद्र में मरीजों के लिए दो डॉक्टरों के अलावा करीब आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है.
नशामुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को खाना की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा की गयी है. इसमें कम-से-कम सात दिनों तक मरीजों को भरती कर इलाज करने की व्यवस्था है. सरकार की इस व्यवस्था से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. 10 बेड वाले इस नशामुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
मरीजों की ब्लड जांच के लिए सदर अस्पताल में लगा एनलाइजर : नशामुक्ति केंद्र में भरती या इलाज कराने आनेवाले मरीजों का एलएफटी व केएफटी ब्लड जांच सदर अस्पताल में भी नि:शुल्क की जायेगी. इसके लिए सदर अस्पताल में सेमी ब्लड एनलाइजर मशीन सोमवार को लगाया गया है, जो मंगलवार से काम करने लगेगा.
जांच में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए गोरेयाकोठी पीएचसी से एक लैब टेकनिशियन को बुलाया गया है. इसके अलावा जांच में प्रयोग होनेवाले केमिकल की भी विभाग ने खरीद की है. सदर अस्पताल में ब्लड एनलाइजर मशीन तो पहले से ही है, लेकिन रखरखाव के अभाव में लाखों रुपये की ब्लड एनलाइजर मशीन बेकार हो गयी. नयी मशीन के लग जाने के बाद नशामुक्ति केंद्र के मरीजों के साथ-साथ सदर अस्पताल में भरती अन्य मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भरती मरीजों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं. मरीजों की ब्लड जांच के लिए सदर अस्पताल में एक सेमी ऑटो एनलाइजर मशीन लगायी गयी है, जो मंगलवार से काम करना शुरू कर देगी. नशामुक्ति केंद्र में मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं.
शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें