11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजड़ा प्रतिभा का सपना इकलौता बेटा था दीपू

गुठनी : गुठनी के सेमाटार गांव निवासी अगस्तनाथ तिवारी के इकलौते पुत्र दीपू नाथ तिवारी (20 वर्ष ) की हत्या की खबर होली के अहले सुबह परिजनो को मिली तो गांव में सन्नाटा छा गया और होली की खुशी मातम में बदल गयी और एक मां का सपना बिखर गया. दीपू अपने मां -बाप की […]

गुठनी : गुठनी के सेमाटार गांव निवासी अगस्तनाथ तिवारी के इकलौते पुत्र दीपू नाथ तिवारी (20 वर्ष ) की हत्या की खबर होली के अहले सुबह परिजनो को मिली तो गांव में सन्नाटा छा गया और होली की खुशी मातम में बदल गयी और एक मां का सपना बिखर गया. दीपू अपने मां -बाप की इकलौती संतान था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया दीपू मां संग पटेल नगर पटना में रह कर पढ़ाई करता था. एएन कॉलेज का बीए पार्ट 2 का छात्र था. गत 19 मार्च को पटना स्थित डेरा से लापता हुआ और उसका मोबाइल बंद मिलना शुरू हुआ तो दूसरे दिन मां प्रतिभा देवी घर आ गयी और उसकी खोजबीन में लग गयी. पूरा परिवार इसी क्रम में पुन: 23 मार्च को पटना पहुंचा.

24 को होली के दिन पुलिस को नाले से शव मिला, तो प्रतिभा उसे पहचान कर बेसुध हो गयी. प्रशासन के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार पटना में होली के दिन ही कर दिया गया. परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम दीपू के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों ने दिया है. पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के यहां दर्ज प्राथमिकी में विकास कुमार पाठक, विकास झा, ग्यानानंद झा, मोदी ड्राइवर तथा छोटू शामिल हैं.

शनिवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह पटना निकल गये और जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें