एक कट्टा व दो कारतूस के साथ पुलिस को सौंपा
Advertisement
नौतन में एक महिला व दो युवकों को ग्रामीणों ने पीटा
एक कट्टा व दो कारतूस के साथ पुलिस को सौंपा नौतन(सीवान) : थाना क्षेत्र के के कोइरीटोला गांव के ग्रामीणों ने एक महिला सहित दो युवकों को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल कोइरीटोला गांव के जयराम सिंह की […]
नौतन(सीवान) : थाना क्षेत्र के के कोइरीटोला गांव के ग्रामीणों ने एक महिला सहित दो युवकों को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल कोइरीटोला गांव के जयराम सिंह की पत्नी किशोरी देवी, रामाकांत सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के बनियाछापर निवासी भागवत सिंह के पुत्र मंटू कुमार सिंह को हिरासत में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने इस संबंध में कोइरीटोला गांव निवासी शिव प्रसाद भगत के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 35/16 के तहत मामला दर्ज किया है. मंगलवार के दिन घर पर पहुंच कर तीनों ने गोली मारने की धमकी दी थी. वहीं, हल्ला करने पर ग्रामीणों ने पहुंच कर पकड़ लिया. वहीं, महिला के पुत्र शशि कुमार पर नौतन थाने में चाकूबाजी का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कट्टा व दो कारतूस जब्त कराया गया है. घायलों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीवान भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement