Advertisement
जांच के डर से 51 छात्रों ने नहीं दी परीक्षा
महाराजगंज : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई. शनिवार को फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई से सोमवार को कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा से अपने को अनुपस्थित कर लिया. इस कारण कई परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही. गोरख सिंह महाविद्यालय व सरस्वती विद्या […]
महाराजगंज : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई. शनिवार को फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई से सोमवार को कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा से अपने को अनुपस्थित कर लिया. इस कारण कई परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही.
गोरख सिंह महाविद्यालय व सरस्वती विद्या मंदिर पर, गोरेयाकोठी प्रखंड के बुझावन प्रसाद हाइस्कूल व विंध्याचल सिंह हाइस्कूल के कई परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि जो भी परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ भागे हैं वे फर्जी थे. सोमवार को एएनएसयूएसएस महिला महाविद्यालय से 09, जीएस कॉलेज से 11, सरस्वती विद्या मंदिर से 12, एसकेजेआर हाइस्कूल से 02, आरबीजीआर से 03, डीएवी से 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एक दिन में महाराजगंज के आठ परीक्षा केंद्र से कुल 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
एडमिट कार्ड से फोटो की करायी गयी जांच : अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के फोटो व चेक लिस्ट से मिलान कर सघन जांच की गयी. खुद महाराजगंज के एसडीओ ,एसडीपीओ द्वारा टीम गठित कर जांच अभियान चलाया गया. परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखने का अधिकारी द्वय ने स्पष्ट निर्देश दे रखा था.
परीक्षार्थियों को भी एसडीओ ने दी सलाह : परीक्षार्थियों को वीक्षकों द्वारा अनावश्यक परेशान नहीं किया जाये, इसके लिए भी निर्भीक होकर वीक्षक की शिकायत करने की परीक्षार्थियों को सलाह दी गयी.
वहीं, अनुमंडल प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया कि कोई वीक्षक भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल का इस्तेमाल करता है, उसकी सूचना परीक्षार्थी दे सकता है. परीक्षार्थी का नाम गोपनीय रखा जायेगा. जांच के दौरान वीक्षक के पास से भी मोबाइल पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement