Advertisement
बेतिया का सफर अब हुआ और आसान
145 किलोमीटर की जगह अब मात्र 65 किलामीटर की दूरी करनी होगी तय गंडक नदी पर विशुनपुर-मंगलपुर पुल चालू हो जाने से सफर हुआ आसान सीवान : पश्चिमी चंपारण से लेकर नेपाल के वीरगंज तक का सफर अब पहले से आसान हो गया. रविवार को विशुनपुर-मंगलपुर गंडक पुल के चालू हो जाने के बाद सड़क […]
145 किलोमीटर की जगह अब मात्र 65 किलामीटर की दूरी करनी होगी तय
गंडक नदी पर विशुनपुर-मंगलपुर पुल चालू हो जाने से सफर हुआ आसान
सीवान : पश्चिमी चंपारण से लेकर नेपाल के वीरगंज तक का सफर अब पहले से आसान हो गया. रविवार को विशुनपुर-मंगलपुर गंडक पुल के चालू हो जाने के बाद सड़क मार्ग का यह सफर काफी आसान हो गया है.
गोपालगंज जिले विशनपुर व पश्चिमी चंपारण के मंगलपुर के बीच गंडक नदी पर बने पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. गोपालगंज जिले में आयोजित इस कार्यक्रम की चर्चा सीवान में भी जोरों पर रही. लोगों के बीच इस बात को लेकर अब उत्साह है कि पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर नेपाल के वीरगंज तक का सफर तय करने में दिन भर का वक्त गुजर जाता था. अब यह सफर चंद घंटों का रह गया है. पुल निर्माण से अब दूरी साठ फीसदी से भी कम हो गयी है.
सीवान से बेतिया की दूरी पूर्व में 145 किलोमीटर तक की थी. सीवान से गोपालगंज, मोहम्मदपुर, डुमरिया पुल होकर पूर्वी चंपारण के खजुरिया, लौरिया, पहाड़पुर, इंगलिश होते हुए बेतिया की यात्रा करनी पड़ती थी. कुछ वाहन मोतिहारी होकर बेतिया जानेवाली बसों की दूरी और तकरीबन 50 किलोमीटर बढ़ जाती थी. इससे वक्त और धन भी लोगों को अधिक खर्च करना पड़ता था. गोपालगंज जिले के विशनपुर व पश्चिमी चंपारण के मंगलपुर के बीच गंडक नदी पर पुल बन जाने से लोगों की सुविधा बढ़ गयी है. अब 145 किलोमीटर की जगह मात्र 65 किलोमीटर की दूरी तय कर बेतिया की राह तय की जा सकती है.
पूर्व की दूरी वर्तमान की दूरी
सीवान-बेतिया 145 किलोमीटर 65 किलोमीटर
सीवान-रक्सौल 190 किलोमीटर 110 किलोमीटर
सीवान-वीरगंज(नेपाल) 191 किलोमीटर 111 किलोमीटर
सीवान-नरकटियागंज 205 किलोमीटर 125 किलोमीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement