बाल रोग विभाग का हुआ शुभारंभ
सीवान : शुक्रवार को शहर के लक्ष्मीनगर आंदर ढाला, स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में बाल रोग विभाग का उद्घाटन प्रसिद्ध स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ मंजु सिंह व दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज सीवान के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. बीएल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया़ इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक श्री सिंह ने बताया कि बाल रोग विभाग की शुरुआत इस कैंपस के अंदर करने का मुख्य उद्देश्य नवजात बच्चों को समय से इलाज उपलब्ध कराना है़
आमतौर पर कई बच्चों को जन्म के तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ की जरूरत होती है, ताकि जन्म के बाद बच्चों के सही स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जा सके और समय से जरूरत अनुसार इलाज किया जा सके, ताकि आगे आपके बच्चे को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या न हो और बच्चा स्वस्थ रहे, जिनकी देखभाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजनमान सिंह की देखरेख में की जायेगी़ वहीं, उद्घाटन के मौके पर स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ श्री सिंह ने बताया कि आजकल सभी लोग एक ही जगह सारी सुविधाओं की चाहत करते है ताकि उनका कार्य आसानी व समय से हो सके़ इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी नर्सिंग होम परिवार इसे पुरा करने के तरफ अग्रसर है़ आने वाले दिनों में इस नर्सिंग होम की देखभाल में होगा़ इसी कड़ी आज बाल विभाग का उद्घाटन किया गया है़
जहां 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध है, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजनमान सिंह की देखरेख में संचालित होगा़ इस अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ अश्विनी कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश सिंह चौहान, जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ आबिद हुसैन, डॉ सगुफ्ता नाज, अनुग्रह नारायण कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद रंजन सिंह, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य अजय पंडित, समाजसेवी बलिंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, युवा नेता देवकांत मिश्र, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ राजनदान सिंह, शहर के महिला थानाध्यक्ष पुनम कुमारी, डीवीएम के चेयरमैन सह भाजपा नेता धनंजय सिंह, शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इजरायल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.