मानक के अनुसार नहीं बना है स्प्यूटम प्रोसेसिंग कक्ष
Advertisement
सुरक्षा को लेकर बलगम डीएनए जांच करने से कतरा रहे कर्मचारी
मानक के अनुसार नहीं बना है स्प्यूटम प्रोसेसिंग कक्ष लैब से निकलने वाले कचरे के निष्पादन की नहीं है कोई व्यवस्था सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र में एमडीआर टीबी मरीजों के बलगम की डीएनए जांच के लिए सीवी नेट मशीन तो लग गयी, लेकिन जांच करने वाले कर्मचारियों को मानक के अनुसार सुरक्षा उपकरण उपलब्ध […]
लैब से निकलने वाले कचरे के निष्पादन की नहीं है कोई व्यवस्था
सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र में एमडीआर टीबी मरीजों के बलगम की डीएनए जांच के लिए सीवी नेट मशीन तो लग गयी, लेकिन जांच करने वाले कर्मचारियों को मानक के अनुसार सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने से लैब टेक्निशियन जांच करने से कतरा रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जिस प्रकार उन्हें जांच करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. उस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था यहां नहीं है.
जिला यक्ष्मा केंद्र में विभाग के निर्देश के आलोक में कंपनी ने मशीन लगा कर चालू कर दी. जिस कमरे में मशीन लगायी गयी है, उसके बगल वाले छोटे कमरे में स्प्यूटम प्रोसेसिंग कक्ष बनाया गया है. इसमें बलगम को प्रोसेसिंग करने के लिए न तो केबिनेट है और न प्रोसेसिंग करने वाले कर्मचारी को काम करने के दौरान पहनने के लिए कोई एप्रोन या मास्क ही.
सुरक्षा के अभाव में एमडीआर टीबी से ग्रसित हो सकते हैं कर्मचारी : एमडीआर टीबी के बलगम डीएनए जांच करने वाले कर्मचारी अगर मानक के अनुसार सुरक्षा के उपायों को अनदेखी करेंगे, तो कभी एमडीआर टीबी से ग्रसित हो सकते हैं. टीबी बीमारी का एक दोष यह है कि जिस प्रकार के बैक्ट्रिया से नये स्वस्थ्य लोगों को प्रभावित करता है. उसी प्रकार का वह स्वस्थ व्यक्ति को टीबी का मरीज बनाता है. एमडीआर टीबी के बलगम की डीएनए जांच भी काफी संवेदनशील जांच है.
जांच के दौरान लैब टेक्निशियन को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. वहीं जांच के बाद लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल हेजार्डस प्रोडक्ट्रस के निष्पादन की भी व्यवस्था नियमानुसार होनी चाहिए. विभाग ने जांच के लिए मशीन तो लगा दी, लेकिन जांच के दौरान सुरक्षा के उपायों को नहीं किया है. इसके कारण लैब में काम करने वाले कर्मचारी जांच करने से कतरा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement