18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा का अंतिम दिन आज, 24 वीक्षकों से शो कॉज

सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के तत्वावधान में संचालित इंटर परीक्षा का समापन शनिवार (5 फरवरी) को हो जायेगा. 11 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा की शुरुवात 24 फरवरी को हुई थी. अंतिम दिन प्रथम पाली में सिर्फ कला संकाय के गृह विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. […]

सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के तत्वावधान में संचालित इंटर परीक्षा का समापन शनिवार (5 फरवरी) को हो जायेगा. 11 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा की शुरुवात 24 फरवरी को हुई थी. अंतिम दिन प्रथम पाली में सिर्फ कला संकाय के गृह विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी.
परीक्षा के लिए जिले में 30 केंद्र बनाये गये थे, जहां विभिन्न संकायों के 42 हजार से अधिक परीथार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान अब तक कदाचार के आरोप में कुल 134 परीक्षार्थियों का निष्कासन किया जा चुका है.
वहीं दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाइयों को डीवीएम पब्लिक स्कूल व संघमित्रा पब्लिक स्कूल से पकड़ा गया. इस वर्ष परीक्षा में नकेल कसने के कारण अब तक लगभग चार हजार 993 परीक्षार्थी या तो परीक्षा से अनुपस्थित रहे या उन्होंने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी ओर वैसे 24 वीक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है, जिनके कमरे से पदाधिकारी द्वारा जांच के क्रम में चिट पकड़ी गयी हैं.
एक नजर परीक्षार्थियों के निष्कासन पर : नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार के आरोप में जिन 134 परीक्षार्थियों का निष्कासन किया गया है, उनमें 24 फरवरी को 22, 25 फरवरी को 23, 26 फरवरी को नौ, 27फरवरी को छह, 29 फरवरी को 21, एक मार्च को 12, दो मार्च को 27, तीन मार्च को चार निष्कासित परीक्षार्थी शामिल हैं.
इन वीक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण : परीक्षा में तैनात दो दर्जन से अधिक वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिन वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनके कमरे से उड़नदस्ता द्वारा या फिर किसी पदाधिकारी की जांच के क्रम में चिट पकड़ में आये. जिन वीक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है,
उनमें आसिफ नबाब, उर्मिला कुमारी, राम सिंह, मुहर्रम मियां, राज देव राम, संजय राय, वृजवासिनी कुमारी, विभा कुमारी, श्रीराम प्रसाद, आनंद कृष्ण, मो हासिम, मीरा कुमारी, बसंती कुमारी, तनुजा बेगम, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, गुलशन जहां, रीता सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, मो हाशिम, पुष्पा कुमारी, मो शाहिद, प्रभा सिंह, राकेश बैठा व श्वेता कुमारी शामिल है.
डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों को मैट्रिक परीक्षा के दौरान वीक्षक के रूप में तैनाती नहीं की जायेगी. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि परीक्षा बाद वैसे वीक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने जांच के क्रम में नकलची परीक्षार्थियों का निष्कासन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें